क्या आपके पास भी आया रैनसम वेयर से संबंधित मेसेज, जानिए कैसे है रैनसम वेयर से आपको खतरा!

डीएन संवाददाता

कई दिनों से आपको भी सोशल मीडिया पर रैनसम वेयर से संबंधित मेसेज और पोस्ट देखने को मिल रहा होगा। साथ ही आपके सगे-संबंधियों ने भी मेसेज करके आपको आगाह करने की कोशिश की होगी कि आप रैनसम वेयर से बच जाएं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है रैनसम वेयर और इससे किस तरह आपको खतरा है?

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्लीः बीते दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे रैनसम वेयर के मेसेज और पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया है। लोग इसी सोच में हैं कि आखिर रैनसम वेयर क्या है और इससे आम जनता का क्या संबंध है। गौरतलब है कि रैनसम वेयर के चलते पूरी दुनिया में लोग परेशान है और ऐसा दावा है कि भारत भी इसी कड़ी में शामिल हो जाएगा।

क्या है रैनसम वेयर
रैनसम वेयर असल में एक कंप्यूटर वायरस है। भारत के साथ दुनियाभर के 150 से ज्यादा देश इससे परेशान हैं। यह आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाता है और फिर नेटवर्क की सभी फाइलों को इनस्क्रिप्ट कर लेता है। इसके बाद यह इन फाइलों को डिस्क्रिप्ट करने के लिए फिरौती की मांग करता है।

क्यों बंद किए गए एटीएम
देश के लाखों एटीएम अभी भी पुराने विंडोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। इसी के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने तक तक एटीएम बंद रखें।

घबराएं नहीं, जल्द होगा निवारण
आपको अपनी मेहनत की कमाई के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसने विंडोज एक्सपी का एक नया अपडेट रिलीज कर दिया है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट काफी पहले ही एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपडेट जारी करना बंद कर चुका है। लेकिन एटीएम पर खतरे को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने नया अपडेट जारी किया है।










संबंधित समाचार