Uttar Pradesh: जानिये फर्जी कंपनियां बनाकर कुख्यातों ने कैसे किया 15 हजार करोड़ का GST घोटाला, नोएडा से बदमाश गिरफ्तार

देश के अलग-अलग हिस्से में 2660 फर्जी कंपनी बनाकर इन कंपनियों के नाम पर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ प्राप्त कर करीब 15,000 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाला मामले में सेक्टर-20 पुलिस ने एक वांछित बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 September 2023, 12:45 PM IST
google-preferred

नोएडा: देश के अलग-अलग हिस्से में 2660 फर्जी कंपनी बनाकर इन कंपनियों के नाम पर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ प्राप्त कर करीब 15,000 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाला मामले में सेक्टर-20 पुलिस ने एक वांछित बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा पुलिस ने करीब तीन माह पूर्व इस मामले का पर्दाफाश किया था। जांच में करीब 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा सामने आया।

उन्होंने बताया कि इस मामले के वांछित प्रवीन को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया चल रही है।

Published : 
  • 29 September 2023, 12:45 PM IST

Related News

No related posts found.