जानिये वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक कितने दाखिल हुए आयकर रिटर्न, पढ़ें ये रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अबतक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

यह भी पढ़ें | जानिये बीते वित्त वर्ष में क्या था सरकारी बैंकों के मुनाफे का हाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, “ 30 जुलाई को दोपहर एक बजे तक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल आईटीआर के आंकड़े से अधिक है।’’

आयकर विभाग ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर आज दोपहर एक बजे तक 46 लाख से ज्यादा सफल ‘लॉगइन’ हो चुके हैं। शनिवार को 1.78 करोड़ सफल ‘लॉगइन’ हुए थे।

यह भी पढ़ें | जानिये अब तक कितना दाखिल हुआ आयकर रिटर्न, पढ़ें विभाग ये रिपोर्ट

विभाग ने दोपहर 2.03 बजे ट्वीट किया, “आज एक बजे तक 10.39 लाख आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें 3.04 लाख आईटीआर सिर्फ अंतिम एक घंटे दाखिल किए गए हैं।”










संबंधित समाचार