जानिए दीवाली के दौरान कितने करोड़ो का हुआ खुदरा व्यापार, क्या - क्या खरीदा लोगो ने
देश भर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है और अबतक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: देश भर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है और अबतक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं। इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
देश में ऑनलाइन रिटेल क्षेत्र को लेकर डेलॉयट इंडिया का बड़ा खुलासा, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
कैट ने कहा, ‘‘इस बार हर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गये। यह बड़ी बात है।’’
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Onam 2023: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी ओणम की शुभकामनाएं
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में दीपावली के दौरान करीब 70 प्रतिशत बाजार पर चीनी उत्पादों का कब्जा रहता था। हालांकि, इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दीपावली स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील (वोकल फॉर लोकल) का प्रभाव अच्छा रहा और इसे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं दोनों ने अपनाया।’’