जानिए दीवाली के दौरान कितने करोड़ो का हुआ खुदरा व्यापार, क्या – क्या खरीदा लोगो ने

देश भर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है और अबतक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 November 2023, 5:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  देश भर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है और अबतक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं। इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है।

कैट ने कहा, ‘‘इस बार हर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गये। यह बड़ी बात है।’’

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में दीपावली के दौरान करीब 70 प्रतिशत बाजार पर चीनी उत्पादों का कब्जा रहता था। हालांकि, इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दीपावली स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील (वोकल फॉर लोकल) का प्रभाव अच्छा रहा और इसे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं दोनों ने अपनाया।’’

Published : 
  • 13 November 2023, 5:48 PM IST

Related News

No related posts found.