Know about Bhupendra Patel: जानिये कौन हैं गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, चुनाव में बनाया था ये रिकार्ड

लगभग 24 घंटे की अटकलों के बाद गुजरात को भूपेंद्र पटेल के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है। सीएम पद से विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल के नाम की चर्चा कहीं नहीं थी लेकिन सरप्राइज देते हुए उन्हें सीएम चुन लिया गया। जानिये भूपेंद्र पटेल के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2021, 4:50 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: लगभग 24 घंटे बाद आखिरकार गुजरात के नये मुख्यमंत्री की तलाश पूरी हो गई है। विजय रूपाणी के इस्तीफा के बाद भाजजा ने मुख्यमंत्री के तौर राज्य की कमान भूपेंद्र पटेल को सौंपने का निर्णय लिया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी गुजरात के सीएम के रूप में उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये भूपेंद्र पटेल के बारे में कुछ खास बातें।

1) भूपेंद्र पटेल गुजरात के घटलोड़िया विधानसभा क्षेत्र से 2017 में विधायक चुने गये। सबसे खास बात यह कि भूपेंद्र पटेल 2017 में ही पहली बार विधायक बने और लगभग चार साल बाद अब वे विधायक दल के नेता चुने गये हैं।

2) भूपेंद्र पटेल के नाम एक बड़ा रिकार्ड भी है। भूपेंद्र पटेल ने 2017 में 117,000 वोटों के अंतर से अपनी सीट जीती थी, जो उस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर था।

3) भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं और वह विजय रुपाणी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

4) वे आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं और AUDA के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

5) पटेल समुदाय में भी भूपेंद्र पटेल की अच्छी पकड़ है। 

6) भूपेंद्र पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल का काफी विश्वसनीय माना जाता है। 

7) गुजरात में मुख्यमंत्री पद की रेस में जो नाम शामिल थे, उनमें भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल नहीं था लेकिन वे एक सरप्राइज फैक्टर के तौर पर सीएम के रूप मं चुने गये।