बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले नेताओं के बिगड़े बोल, जानें उन विवादित बयानों के बारे में

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया और अब राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए कमर कस ली है। इस दौरान कई नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं, जो विवाद में रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उन बयानों के बारे में

दूसरे चरण के लिए तैयारियां

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया और अब राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

नेताओं की धुआंधार रैलियां

गुरुवार से ही दूसरे चरण के लिए नेताओं की धुआंधार रैलियां शुरू कर हैं।

94 विधानसभा सीटों पर मतदान

दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को कुल 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

नेताओं के बिगड़े बोल

चुनावी रैलियों के दौरान कई बार नेताओं के बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया है।

पीएम मोदी का तेजस्वी यादव पर तंज

बुधवार को पीएम मोदी ने बिहार में एक जमसभा के दौरान- कहा था कि ‘जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है?

राहुल गांधी का बयान

बिहार में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था की- पंजाब के कुछ इलाकों में इस बार दशहरे पर कृषि कानून के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को जलाया गया।

चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच टकरार

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा- प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते हैं, मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुंह नहीं खोलते हैं।








संबंधित समाचार