एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आएंगे किंग खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहरुख की पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी।

Updated : 3 December 2019, 1:09 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। शाहरुख की पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी थी। इसके बाद से शाहरुख ने कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और ना ही वे किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शाहरुख के प्रशंसकों को हमेशा ही इस बात का इंतजार रहता है कि उनके फेवरेट स्टार का अपकमिंग प्रोजेक्ट क्या है। चर्चा है कि वह एक बड़े बजट में बन रही कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार के पास ना पैसे थे और ना रहने की जगह, मजबूरी मेें करना पड़ा ऐसा काम 

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म साइन की है जिसकी शूटिंग वर्ष 2020 में की जाएगी। फिल्म की शूटिंग शाहरुख खान के ही प्रोडक्शन हाउस के तहत की जाएगी और इसकी शूटिंग भारत और भारत के बाहर की जाएगी। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए विदेश से किसी स्टंटमैन को क्रू में शामिल किया जा सकता है। फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल की जा रही है जिसके बाद इसकी शूटिंग लोकेशन फाइनल की जाएगी। फिल्म में किसी बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म वर्ष 2021 में रिलीज होगी। (वार्ता)
 

Published : 
  • 3 December 2019, 1:09 PM IST