

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में रेप पीड़िता को अगवा करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुरः यूपी के फ़तेहपुर जिले में रेप पीड़िता को अगवा करने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे जब वह खेत में काम कर रहे थे, तभी उसकी बेटी शौच क्रिया के लिए गई हुई थी। इस दौरान टवेरा गाड़ी सवार लोगों ने उसके बेटी को जबरन खींच कर गाड़ी में बैठा लिया। जब तक परिवार वाले पीड़िता को बचाने पहुंचते तब तक आरोपी टवेरा गाड़ी लेकर फरार हो गए थे।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दी है। घटना सोमवार की दोपहर करीब एक बजे की है। बता दें की इससे पहले भी 7 अक्टूबर 2019 को उसकी बेटी को अगवा किया गया था। जिस संबंध में सदर कोतवाली में केस भी दर्ज है। पूर्व की घटना में पुलिस ने उसकी बेटी को बरामद करने के बाद कोर्ट में 164 का बयान कराया था। जिसके बाद पुलिस रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए आज भी तफ़्तीश कर रही है।
पीड़िता के पिता का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ खेत में काम करने गए थे। तभी उनकी बेटी के पेट में दर्द हुआ और वो शौच के लिए गई, जब वो वापस आ रही थी तो कार सवार कुछ लोग उसे लेकर फरार हो गए।