खिरकिटा दुबे हत्याकांड: मृतक के परिजनों से मिले BJP नेता, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग उपाध्यक्ष पहुँचे खिरकीटा दूबे गाँव परिवार से मिलने पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

ग्रामीण के बीच अनुसूचित जन जाति उपाध्यक्ष
ग्रामीण के बीच अनुसूचित जन जाति उपाध्यक्ष


गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दुबे गांव में हुई जघन्य हत्या के बाद शुक्रवार शाम करीब चार बजे भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बेचन राम मृतक सत्यम के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिवार से मुलाकात करते हुए बेचन राम ने कहा कि इस अमानवीय घटना से सभी मर्माहत हैं और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि योगी सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक व न्यायिक सहायता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: हत्या के दोषी को पर कोर्ट का बड़ा फैसला, सुनाई यह सजा

बेचन राम ने कहा, "यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।" गौरतलब है कि इस हत्याकांड को लेकर अब तक समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं। शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और आयोग के उपाध्यक्ष बेचनराम अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे और परिवार का दर्द साझा किया।

इस दौरान भाजपा नेता संतोष गौतम, संघ कार्यवाह जयराम भट्ट समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में Firing से मचा हड़कंप, बेलघाट में दिन दहाड़े बदमाश ने मारी गोली










संबंधित समाचार