Khatu Shyam: बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव की जोर-शोर से हो रही तैयारी, जाने कैसे करे खाटू श्याम की पूजा और कौन से मंत्र का करे उच्चारण

डीएन ब्यूरो

कलयुग के भगवान बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव आने वाला है। सभी भक्त खाटू श्याम के जन्मोत्सव की बड़ी धूम-धाम से तैयारी कर रहें हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में जानिए कैसे मनाए खाटू श्याम का जन्मोत्सव और किस मंत्र से करें बाबा खाटू श्याम की पूजा

बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव
बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव


नई दिल्ली: खाटू श्याम को भारतीय धार्मिक परंपरा में भगवान कृष्ण का एक रूप माना जाता है। उन्हें भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा जाता है। खाटू श्याम को अपने जीवन में संग्रह और आशीर्वाद के स्रोत के रूप में माना जाता है।

खाटू श्याम के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उनकी भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक मानी जाती है।

कब है खाटू श्याम का जन्मोत्सव
यह फाल्गुन का महीना चल रहा है मान्यता है कि फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन बाबा खाटू श्याम को श्री कृष्ण ने श्याम अवतार होने का वरदान दिया था।

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की एकदाशी तिथि इस बार 20 मार्च 2024 को है। बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव की शुरुआत 12 मार्च से हो चुकी थी और यह 20 मार्च 2024 को समाप्त होगा।

कैसे करे खाटू श्याम की पूजा
खाटू श्याम का जन्मोत्सव कृष्ण भक्तों के बीच बहुत लोकप्रिय है और भक्तों के बड़े परिवारों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है।

बारस के दिन श्याम बाबा का ज्योत ले तथा उनको खीर, चूरमा ,नारियल के प्रसाद भोग लगाए।  इसके पश्चात खाटू श्याम जी की चालीसा का पाठ करें।

यह उत्सव पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया जाता है, जिसमें भजन-कीर्तन, भाग्यवान व्यक्तियों के भक्ति गाथाएं और प्रसाद वितरण शामिल होते हैं।

खाटू श्याम के मंत्र
1. "ऊँ नमो भगवते श्री श्यामलालाय नमः।"
2. "ऊँ क्लीं श्रीं श्यामाय नमः।"
3. "ऊँ श्री श्यामाय नमः।"










संबंधित समाचार