सूडान ने देश के सभी हिस्सों से आपातकाल हटाने के आदेश दिये, पढिये पूरी कहानी

डीएन ब्यूरो

सूडान की ट्रांजिशनल स्वायत्त परिषद के अध्यक्ष अब्देल फतह अल-बुरहान ने देश के सभी हिस्सों से आपातकाल हटाने का आदेश दिया हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अब्देल फतह अल-बुरहान (फाइल फोटो)
अब्देल फतह अल-बुरहान (फाइल फोटो)


खार्तूम: सूडान की ट्रांजिशनल स्वायत्त परिषद के अध्यक्ष अब्देल फतह अल-बुरहान ने देश के सभी हिस्सों से आपातकाल हटाने का आदेश दिया हैं।

स्वायत्त परिषद ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि एक उपयोगी बातचीत के लिए माहौल तैयार करने के लिए आपातकाल हटाये जाने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें | खार्तूम में हिंसा के बाद सूडान में रह रहे सभी भारतीयों को दूतावास ने दी ये खास सलाह

उल्लेखनीय है कि सूडान के सशस्त्र बलों के जनरल कमांडर अब्देल फतह अल-बुरहान द्वारा 25 अक्टूबर 2021 को आपातकाल की स्थिति घोषित करने और संप्रभु परिषद तथा सरकार को भंग करने के बाद सूडान एक राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है।

उसके बाद से ही राजधानी खार्तूम सहित अन्य शहरों में नागरिक शासन की वापसी की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | सेना व अर्द्धसैनिक बल के बीच यहां हुआ बड़ा संघर्ष, एक भारतीय समेत 56 लोगों की मौत










संबंधित समाचार