

यूपी बार एसोसिएशन के चुनाव बिगुल बजते ही फतेहपुर जिले के जिला बार एसोसिएशन में चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर अधिवक्ताओं में होड़ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बजते ही फतेहपुर जिले के जिला बार एसोसिएशन में चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर अधिवक्ताओं में होड़ लगी है। आदर्श अधिवक्ता संगठन ने चुनाव जीतने के दावे पेश कर कहा कि डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन से फर्जी अधिवक्ता बाहर किये जायेंगे और खद्दरधारियों ने अधिवक्ताओं का चोला पहनकर फर्जी संगठन बनाये हैं। उन्होेंने कहा कि राजनीतिक और जमीन के कारोबारी बार एसोसिएशन में कब्जा करना चाहते हैं। अधिवक्ता पेशे की मर्यादा बचाने के लिए उनका संगठन चुनाव लड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन में चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को आदर्श अधिवक्ता संगठन ने सार्वजनिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया।
वंही आदर्श अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मणि प्रकाश दुबे ने अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार चुनाव में फर्जी अधिवक्ताओं की एक फौज चुनाव प्रभावित करना चाहती है जिसे बाहर किया जाएगा।
खद्दरधारियों ने अधिवक्ताओं का चोला पहन संगठन बना लिए, राजनीतिक और जमीन के कारोबारी बार एसोसिएशन में अपना कब्जा करना चाहते हैं। ये फर्जी लोग न्यायपालिका और वकालत के पेशे को गंदा करना चाहते हैं लेकिन मडि प्रकाश दुबे ऐसा होने नहीं देगा सभी अधिवक्ता साथी मेरे साथ खड़े हैं और चुनाव में हमारी ही जीत होगी।।