कुंभ 2013 की भगदड़ को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कही ये बात

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की अक्षमता को 2013 कुंभ मेले में हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार बताया और तंस कसते हुए कहा कि ‘‘कुंभ मेले की ‘एबीसीडी’ नहीं जानने वाले को कुंभ के समय नगर विकास मंत्री बना दिया गया।” पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 June 2023, 1:17 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की अक्षमता को 2013 कुंभ मेले में हुई भगदड़ के लिए जिम्मेदार बताया और तंस कसते हुए कहा कि ‘‘कुंभ मेले की ‘एबीसीडी’ नहीं जानने वाले को कुंभ के समय नगर विकास मंत्री बना दिया गया।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वर्तमान प्रयागराज, तत्कालीन इलाहाबाद में संगम पर आयोजित 2013 के कुंभ मेले में हुई भगदड़ में 42 लोगों की मौत हुई थी।

मौर्य ने कहा, ‘‘एक ऐसा व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता उन्‍हें कुंभ का मंत्री बनाया गया था।’’

मौर्य ने कहा, ‘‘2012 में मैं एक विधायक था और 2013 में जब प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित किया गया था, तब मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव कुंभ में स्नान करने नहीं गये। उनके (अखिलेश यादव) के चचा मोहम्मद आजम खान नगर विकास मंत्री थे और उन पर कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी थी।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तब मेले में भगदड़ मची थी और लोगों की जान चली गयी थी। उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता उन्‍हें कुंभ का मंत्री बनाया गया था।’’

यहां आयोजित एक सम्मेलन में मौर्य से जब पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मंत्र क्या है तो उन्होंने कहा, मंत्र बताने की जरूरत नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का नतीजा यह है कि विरोधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की तलाश कर रहे हैं, और उन्हें एक भी नहीं मिल पा रहा है।’’

Published : 
  • 18 June 2023, 1:17 PM IST

Advertisement
Advertisement