Kerala Election: केरल चुनाव से पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीसी चाको का पार्टी से इस्तीफा, जानिये वजह
केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना लिखित इस्तीफा भेजा है और इसके कारण भी लिखे हैं।
बुधवार को कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा पीसी चाको ने खुद की। चाको के मुताबिक वे अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज चुके हैं। चाको ने अपने लिखित इस्तीफे में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा समूहवाद के आरोपों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई दिनों से इस फैसले पर विचार-विमर्श कर रहा था। उन्होंने कहा कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है
यह भी पढ़ें |
Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, देखिये नेताओं की पूरी लिस्ट
चाको ने कहा कि वह ऐसे केरल से आते हैं, जहां कोई कांग्रेस पार्टी नहीं है। यहां सिर्फ दो पार्टियां हैं- कांग्रेस (आई) और कांग्रेस (ए) जो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तौर पर काम कर रही हैं। विधान सभा चुनाव से पहले चाको के इस इस्तीफे को कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।
बता दें कि चाको केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से संसद के पूर्व सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें |
Punjab Politics: पंजाब की सियासत में बड़ा उलटफेर, सीएम कैप्टन अमरिंदर की कुर्सी खतरे में, जानिये ये बड़ा अपडेट