केरल: ट्रैकिंग के दौरान जंगल में फंसे स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

डीएन ब्यूरो

केरल के कोल्लम जिले में अचानकोविल जंगल क्षेत्र से सोमवार तड़के 32 स्कूली विद्यार्थियों सहित 35 लोगों के एक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विद्यार्थी बिना वन विभाग को सूचित किए घने जंगलों में चले गए थे जहां से लौटते वक्त वे रास्ता भटक गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जंगल में फंसे स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला
जंगल में फंसे स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला


कोल्लम: केरल के कोल्लम जिले में अचानकोविल जंगल क्षेत्र से सोमवार तड़के 32 स्कूली विद्यार्थियों सहित 35 लोगों के एक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विद्यार्थी बिना वन विभाग को सूचित किए घने जंगलों में चले गए थे जहां से लौटते वक्त वे रास्ता भटक गए।

जिले के तटीय हिस्से में करुनागाप्पल्ली के समीप एक स्कूल के विद्यार्थियों का समूह तीन दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण दौरे पर गया था, जिन्होंने कुम्भावुरुत्टी झरने के पास शिविर लगाया हुआ था।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों का समूह उनसे बिना मंजूरी लिए रविवार सुबह 11 बजे जंगल क्षेत्र में चला गया और कई घंटों तक भटकता रहा।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''वन विभाग ने कल (रविवार) एक बड़ा अभियान चलाया। हमें पुनालुर पुलिस और दमकल विभाग की भी मदद मिली। हमने विद्यार्थियों का पता लगा लिया और आज (सोमवार) तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।''

अधिकारियों ने बताया कि 15 लड़कों, 17 लड़कियों और तीन शिक्षकों के समूह को वहां नजदीकी पारिस्थितिक पर्यटन केंद्र के इलाके में शिविर लगाने और स्काउटिंग की मंजूरी प्रदान की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि बिना हमारी मंजूरी लिए वे जंगल में साढ़े चार किलोमीटर तक अंदर चले गए और वहां फंस गए।

अधिकारी के मुताबिक, भारी धुंध और बारिश की वजह से वे लौटते वक्त रास्ता भटक गए।

अधिकारी ने बताया, ''उन्होंने (विद्यार्थियों के समूह) यह भी कहा कि उन्हें हाथियों की मौजूदगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने मदद आने तक एक चट्टान के पास रुकने का फैसला किया।''

अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन थे लेकिन नेटवर्क की कमी की वजह से वे बाहर लोगों से संपर्क नहीं कर पाए।

अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थी बिल्कुल ठीक हैं और सभी को उनके घर भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवदाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग के उच्च अधिकारियों को एक रिपोर्ट दी जायेगी और उसके बाद ही मामला दर्ज करने पर निर्णय लिया जायेगा।










संबंधित समाचार