भाजपा में शामिल केरल के पादरी को चर्च के सभी पदों से हटाया

केरल के ऑर्थोडॉक्स चर्च के सचिव शैजू कुरियन को चर्च में सभी पदों से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2024, 4:46 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल के ऑर्थोडॉक्स चर्च के सचिव शैजू कुरियन को चर्च में सभी पदों से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है।

केरल में कुछ समय से ईसाई समुदाय को लुभाने में लगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि राज्य में फादर कुरियन और अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 50 परिवार पार्टी में शामिल हो गए हैं।

निलाक्कल भद्रसानम द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार जांच लंबित रहने तक पादरी को चर्च के सभी मौजूदा पदों से अस्थायी रूप से हटाने का निर्णय चार जनवरी को हुई एक बैठक में लिया गया था।

जनसंपर्क अधिकारी के बयान में हालांकि उनके खिलाफ कार्रवाई का कारण नहीं बताया गया है।

बयान के अनुसार कुरियन निलाक्कल भद्रसानम के सचिव और निलाक्कल भद्रसानम संडे स्कूल के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।

इसके अनुसार फादर कुरियन के खिलाफ मिली शिकायत की जांच के लिए मलंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख से एक जांच आयोग का गठन करने का अनुरोध किया गया।

बयान के अनुसार जांच दो माह के भीतर पूरी करने का निर्णय लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसमें कहा गया है कि एक नये पादरी को निलाक्कल भद्रसानम संडे स्कूल के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

भाजपा ने 31 दिसंबर को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा था कि दक्षिणी केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में ऑर्थोडॉक्स चर्च निलाक्कल भद्रसानम के सचिव फादर कुरियन समेत लगभग 50 ईसाई परिवार केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।

Published : 
  • 5 January 2024, 4:46 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement