केरल: विवादित आईपीएस अधिकारी अजित कुमार को डीजीपी रैंक पर किया पदोन्नत

केरल सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी एम आर अजितकुमार को पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत करने का फैसला किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2024, 5:06 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी एम आर अजितकुमार को पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत करने का फैसला किया। हाल ही में आरएसएस नेताओं के साथ उनकी "विवादित बैठकों" को लेकर वे राजनीतिक विवाद में उलझे हुए थे।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के करीबी विश्वासपात्र, एडीजीपी रैंक के अधिकारी को राज्य की कानून व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारियों से हटा दिया गया था और उनके खिलाफ विवादों और आरोपों के बाद अक्टूबर में उन्हें सशस्त्र पुलिस बटालियन में तैनात किया गया था।

हालांकि, बुधवार को सीएम विजयन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उनकी पदोन्नति को मंजूरी देने का फैसला किया गया। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी को शीर्ष पद पर पदोन्नत किया जाएगा।