केरल : बच्ची के यौन शोषण के आरोप में बुजुर्ग को हिरासत में लिया गया

उत्तरी केरल के पलक्कड़ जिले में अपने माता-पिता के साथ सड़क के किनारे सो रही तीन साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में 77 वर्षीय एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 December 2023, 1:56 PM IST
google-preferred

पलक्कड़: उत्तरी केरल के पलक्कड़ जिले में अपने माता-पिता के साथ सड़क के किनारे सो रही तीन साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में 77 वर्षीय एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के माता-पिता प्रवासी श्रमिक हैं। उसने बताया कि यह घटना यहां कोझिनजांबरा पुलिस थाना क्षेत्र के नादुपुन्नी इलाके में आज सुबह हुई और आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी तमिलनाडु का एक प्रवासी मजदूर था। उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘लड़की अपने माता-पिता के साथ सड़क के किनारे सो रही थी। घटना का पता तब चला जब माता-पिता ने बच्ची की चीखें सुनी। उन्होंने बच्ची को उस जगह से कुछ मीटर की दूरी पर आरोपी व्यक्ति के साथ पाया।’’

उन्होंने बताया कि माता-पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

फिलहाल, पीड़िता का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Published : 
  • 27 December 2023, 1:56 PM IST

Related News

No related posts found.