'केजरीवाल डाइट चार्ट को नहीं कर रहे फॉलो', दिल्ली CM की सेहत को लेकर LG ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

डीएन ब्यूरो

शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली एलजी दफ्तर ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

दिल्ली सीएम डाइट चार्ट को नहीं कर फॉलो-एलजी

यह भी पढ़ें | तारीखों के ऐलान के बाद शुरू हुआ बयानबाजी का दौर, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

जिसमें उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल डॉक्टरों के बताए गए डाइट चार्ट को फॉलो नहीं कर रहे हैं। वह जानबूझकर लो कैलोरी डाइट का सेवन कर रहे हैं। इसी कारण से केजरीवाल का वजन कम हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप की वरिष्ठ नेता आतिशी और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने हाल ही में कहा था कि केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। उससे पहले पार्टी नेताओं द्वारा केजरीवाल का दो वजन कम होने का दावा किया था, जिनका जेल प्रशासन ने खंडन किया।

यह भी पढ़ें | Corona Vaccine: केजरीवाल बोले- दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को देंगे वैक्सीन, इनको मिलेगी प्राथमिकता

केजरीवाल का वजन गिरना खतरनाक बीमारियों की ओर इशारा: आतिशी

आतिशी (Atishi) ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Health) को स्ट्रोक आ जाता है या ब्रेन डैमेज हो जाता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? जिस दिन ED ने केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया था, तब उनका वजन 70 किलो था और आज उनका वजन 61.5 kg है। अचानक से इतना वजन गिरना खतरनाक बीमारियों का संकेत भी होता है। आज जेल में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है और अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो BJP को भगवान भी माफ नहीं करेंगे।










संबंधित समाचार