केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए पूर्वी दिल्ली में सरकारी अस्पताल का दौरा करने के निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल का दौरा करने तथा प्रतिष्ठान में सुविधाओं में सुधार के लिए ‘‘कदम’’ उठाने के निर्देश दिए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 November 2023, 1:28 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल का दौरा करने तथा प्रतिष्ठान में सुविधाओं में सुधार के लिए ‘‘कदम’’ उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। मंलगवार देर रात एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में जीटीबी अस्पताल में शौचालयों में गंदगी की शिकायत की थी जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने यह पोस्ट किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक उपयोगकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘ दिल्ली के बीमार अस्पताल शौचालय गंदे हैं, मरीजों, उनके तीमारदारों, कर्मचारियों को शौचालयों के सामने से निकलते हुए नाक पर कपड़ा रखना पड़ता है। अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था एकदम शून्य है। व्यक्ति ने साथ ही एक फोटो भी साझा की थी।

केजरीवाल ने इसी पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘‘ मैंने स्वास्थ्य मंत्री को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज ही अस्पताल जाने और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Published : 
  • 15 November 2023, 1:28 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.