Money Plant Growth: कभी नहीं सूखेगा मनी प्लांट का पौधा, देखभाल करते समय रखे इन 5 बातों का ख्याल

डीएन ब्यूरो

पौधों की बढ़ती हुई लोकप्रियता के बीच मनी प्लांट की देखभाल के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनी प्लांट के साथ बढ़ाएं अपनी समृद्धि
मनी प्लांट के साथ बढ़ाएं अपनी समृद्धि


नई दिल्ली : पिछले कुछ वर्षों में घरों में पौधे लगाने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। विशेषकर मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपनी बालकनियों को पौधों से सजाना पसंद कर रहे हैं। घर में लगे पौधे न केवल आंखों को भाते हैं बल्कि इनके कई लाभ भी होते हैं। मनी प्लांट से लेकर स्नेक प्लांट तक ऐसे कई पौधे हैं जो घर में समृद्धि लाने के साथ-साथ वातावरण की भी शुद्धि करते हैं। 

मनी प्लांट क्यो घर में लगाए

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे लगाना बहुत आसान है। इसे आप मिट्टी या पानी में किसी भी माध्यम में उगा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में यदि सही देखभाल की जाए तो मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है। यहां हम आपको कुछ आवश्यक सुझाव प्रदान कर रहे हैं जिनसे आपका मनी प्लांट तेजी से विकसित होगा और नई पत्तियां उगाने लगेगा।

गर्मी के मौसम में क्यों लगाए मनी प्लांट

यदि मनी प्लांट का पौधा मिट्टी में लगा है तो जान लें कि इसकी बेल काफी तेजी से बढ़ती है। गर्मी के मौसम में मनी प्लांट को उचित मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। मिट्टी की ऊपरी परत सूखने के बाद ही आपको इसमें पानी डालना चाहिए। अत्यधिक पानी डालने से पौधा गलकर बर्बाद हो सकता है और पत्तियां पीली या काली पड़ने लगती हैं।

यह भी पढ़ें | Life Style News: खाली पेट नींबू-शहद,क्या यह सिर्फ एक Myth? वजन घटाने के 5 बड़े राज़

गर्मियों में कितनी बार पानी देना आवश्यक है

गर्मियों में मनी प्लांट को हफ्ते में एक से दो बार पानी देना आवश्यक है। मनी प्लांट को बारिश की तरह पानी पसंद होता है जिससे इसकी पत्तियों पर चमक आती है और नई पत्तियां जल्दी ही निकलती हैं। इसलिए पौधे की पत्तियों की सफाई करना महत्वपूर्ण है। पौधे को सीधी धूप से बचाना भी आवश्यक है।

मनी प्लांट के लिए कैसी मिट्टी चाहिए

मनी प्लांट की मिट्टी को हर 15 दिन में एक बार गुड़ाई करनी चाहिए। इसमें थोड़ी मात्रा में खाद भी मिलाना फायदेमंद होता है। वर्मीकंपोस्ट का उपयोग इसके लिए अत्यधिक लाभकारी है। आप कोकोपिट का भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसे डालने के बाद पानी की मात्रा कम करें।

मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही है तो क्या करें

यह भी पढ़ें | life Style News: रेटिनॉल स्किन केयर रूटीन में एक आवश्यक तत्व, जानिए आपकी स्किन में कैसे ला सकता है निखार

यदि मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही हैं तो उन्हें समय-समय पर हटा दें। इससे पौधे में नई ऊर्जा बनी रहती है। आप हफ्ते में एक बार प्राकृतिक उर्वरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पौधे के जड़ों में चाय की पत्तियां या सीमित मात्रा में बेकिंग सोडा वाले पानी का उपयोग करें।

मनी प्लांट अगर  कांच की बोतल में लगा हो तो 

यदि मनी प्लांट कांच की बोतल में पानी में लगा है तो पानी को हफ्ते में एक बार अवश्य बदलें। आरओ वाटर का उपयोग करना ज्यादा लाभकारी होता है। जब पानी बदलें तो पत्तियों को भी अच्छी तरह धोकर फिर से पानी में डालें। यदि जड़ों का आकार बढ़ता दिखाई दे तो पौधे को मिट्टी में स्थानांतरित करना सबसे अच्छा होगा।

इन उपायों का पालन कर आप अपने मनी प्लांट को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। इससे न केवल आपके घर की सुंदरता में वृद्धि होगी बल्कि इससे मिलने वाली ताजगी और सकारात्मकता भी आपके जीवन को प्रभावित करेगी।










संबंधित समाचार