Bollywood: देखिये, कैटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ की बीटीएस की खास तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2022, 3:57 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की तैयारी से कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

मालदीव में अपने जन्मदिन समारोह से लौटने के बाद, कैटरीना ने निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस के लिए प्रैक्टिस के साथ काम करना शुरू कर दिया है।

कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर राघवन के साथ हाल की स्क्रिप्ट पढ़ने, चर्चा और सह-कलाकार विजय सेतुपति के साथ एक सीन के पूर्वाभ्यास की तस्वीरें साझा कीं जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मेरी क्रिसमस' पर काम जारी है।

गौरतलब है कि 'मेरी क्रिसमस' का निर्माण रमेश तौरानी की टिप्स इंडस्ट्रीज ने माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया है।कैटरीना, सलमान खान अभिनीत 'टाइगर 3', सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' में भी दिखाई देंगी। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.