कासगंज: पानी से भरे गड्ढे में शव मिलने से मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

डीएन संवाददाता

पानी से भरे हुए गड्ढे में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस व जीआरपी ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

जांच में जुटी कोतवाली पुलिस व जीआरपी
जांच में जुटी कोतवाली पुलिस व जीआरपी


कासगंज: कोतवाली सोरों क्षेत्र के जय अंबे गेस्ट हाउस के पास रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव पानी से भरे हुए एक गड्ढे में मिला है। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची कोतवाली व जीआरपी पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: कासगंज: रिश्ता टूटने से गुस्साये आवारा लड़के ने सरेआम लड़की को मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति का लाश पानी के गड्ढे में मिला है, उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष के आसपास बताई जाती है। साथ ही व्यक्ति के हाथ में कलावा भी बंधा हुआ है।

यह भी पढ़ें: कासगंज में कपड़ा व्यापारी की हत्या से भारी दहशत, पुलिस फोर्स के साथ श्मशान घाट पहुंचा मृतक का शव

कोतवाली पुलिस व जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद मृतक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 
 










संबंधित समाचार