कर्नाटक: निर्माणाधीन स्कूल भवन में अस्थायी ढांचा गिरने से दो लोगों की मौत, 13 घायल
कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकल कस्बे में शुक्रवार सुबह एक स्कूल भवन के निर्माण के लिए बनाए गए अस्थायी ढांचे के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु के बाहरी इलाके अनेकल कस्बे में शुक्रवार सुबह एक स्कूल भवन के निर्माण के लिए बनाए गए अस्थायी ढांचे के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब स्कूल के बरामदे में निर्माण के लिए बनाया गया अस्थायी ढांचा ढह गया।
यह भी पढ़ें |
आग की लपटों से घिरा बेंगलुरु का रेस्तरां, 11 झुलसे
घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन कर्मियों के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मलबे में दबे घायलों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं। मामले में जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Oxygen Shortage: कर्नाटक के आरका हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी, दो मरीजों की मौत