

कर्नाटक में ऋण देने वाले एक चीनी ऐप के कुछ एजेंट द्वारा ऋण चुकाने को लेकर परेशान किए जाने और अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दिए जाने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बेंगलुरु: कर्नाटक में ऋण देने वाले एक चीनी ऐप के कुछ एजेंट द्वारा ऋण चुकाने को लेकर परेशान किए जाने और अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दिए जाने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक तेजस (22) ने मंगलवार को जलाहल्ली स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तेजस के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उसने अपने दोस्त के लिए पैसे उधार लिए थे और उसे ऋण की किश्त का भुगतान करना था, लेकिन उसने नहीं किया।
ऐसा आरोप है कि ऐप के ऋण वसूली एजेंट तेजस के घर पहुंचे और उसे धमकी दी। वे धमकी भरे कॉल भी कर रहे थे। तीन दिन पहले तेजस के पिता गोपीनाथ ने बकाया चुकाने के लिए समय मांगा था, लेकिन ऋण देने वाले नहीं माने। इसके बाद तेजस ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
No related posts found.