कर्नाटक चुनाव की हलचल तेज, पूर्व सीएम सिद्धरमैया ने किया ये ऐलान, पढ़ें पूरा अपडेट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (75) ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में मैसूरु जिले में अपने गृह क्षेत्र वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 March 2023, 6:14 PM IST
google-preferred

चित्रदुर्ग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (75) ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में मैसूरु जिले में अपने गृह क्षेत्र वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं।

उन्होंने वरुणा सहित दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। फिलहाल, वरुणा का प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके बेटे डॉ. यतींद्र सिद्धरमैया कर रहे हैं।

सिद्धारमैया इससे पहले दो बार वरुणा से जीते थे और 2013 में इसी सीट से जीतने के बाद मुख्यमंत्री बने थे।

उन्होंने कहा, '25 निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। मैं सभी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता। घर में एक राय है कि मुझे वरुणा से चुनाव लड़ना चाहिए। इसलिए मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से साफ तौर पर इसके बारे में कहा।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, '... घर पर वे कह रहे हैं कि मुझे एक और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए, देखते हैं, फिलहाल मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है।'

सिद्धरमैया कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक दल के नेता हैं और पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। इसलिए वह एक 'सुरक्षित सीट' की तलाश में है।

उन्होंने जनवरी में घोषणा की थी कि वह कोलार से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि यह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

उन्होंने घोषणा की है कि 2023 का विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वो मैसूरू में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र चामुंडेश्वरी से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धरमैया जनता दल (सेक्यूलर) के जी टी देवेगौड़ा से 36,042 मतों से हार गए थे।

Published : 
  • 24 March 2023, 6:14 PM IST

Related News

No related posts found.