प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया का बड़ा हमला, जानिये क्या-क्या कहा

‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ और ‘इंडियन मुजाहिदीन’ जैसे निंदित नामों का हवाला देकर विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया’’ का उपहास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को जानना चाहा कि उन्हें इंडिया के इतने सुंदर, मधुर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 July 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ और ‘इंडियन मुजाहिदीन’ जैसे निंदित नामों का हवाला देकर विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया’’ का उपहास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को जानना चाहा कि उन्हें इंडिया के इतने सुंदर, मधुर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिद्धरमैया ने पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको भारत के सुंदर, मधुर और पवित्र नाम से इतनी नफरत क्यों है। इंडिया नाम से इतने अधीर होकर क्या आप अपने ही सरकारी कार्यक्रमों जैसे कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्ट अप इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’ आदि का नाम बदल देंगे।’’

सिद्धरमैया ने देश के लोगों के कर का सैकड़ों करोड़ रुपये लूटकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र किया और कहा कि उनके भी उपनाम मोदी हैं, तो क्या प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) से उनकी तुलना की जा सकती है।

सिद्धरमैया ने ट्वीट कर पूछा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपने विपक्षी गठबंधन इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से की है। देश के लोगों का सैकड़ों करोड़ रुपये लूटकर विदेश भागने वाले ललित मोदी और नीरव मोदी के भी आपकी तरह मोदी उपनाम हैं, क्या उनकी तुलना आपसे हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कवल यह कहने के लिये मानहानि के मुकदमें का सामना करना पड़ा, दो साल की सजा हुई और लोकसभा की सदस्यता के प्रति अयोग्य करार दे दिया गया कि ललित और नीरव के नाम में भी ‘मोदी’ है। उन्होंने यह सामान्य सा सवाल किया था कि दोनों के नाम में मोदी क्यों है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के खिलाफ जो कार्रवाई की गयी, क्या वह इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से करने के लिये आप पर लागू नहीं होती?’’

मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया का मजाक उड़ाते हुये इसे देश का अब तक का सबसे दिशाहीन गठबंधन करार दिया। ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है।

Published : 
  • 26 July 2023, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.