कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में किया ये खास अनुरोध

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बृहस्पतिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नयी दिल्ली में मिले और उनसे अनुरोध किया कि इस साल अक्टूबर में मैसुरु के मशहूर दशहरा उत्सव के दौरान पिछले साल की तरह इस बार भी ‘एअर शो’ की योजना बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2023, 6:44 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बृहस्पतिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नयी दिल्ली में मिले और उनसे अनुरोध किया कि इस साल अक्टूबर में मैसुरु के मशहूर दशहरा उत्सव के दौरान पिछले साल की तरह इस बार भी ‘एअर शो’ की योजना बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें।

मैसुरु दशहरा उत्सव के लिए गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई जिसमें ‘अर्थपूर्ण और भव्य’ मैसुरु दशहरा के आयोजन का निर्णय लिया गया। यह भी कहा गया कि इस साल दशहरा उत्सव के तहत ‘एअर शो’ कराने की भी योजना है।

सिद्धरमैया ने राजनाथ सिंह को सौंपे एक पत्र में कहा कि प्रसिद्ध मैसूरु दशहरा उत्सव कर्नाटक की भव्यता को प्रदर्शित करता है। सिद्धरमैया ने कहा कि इन समारोहों के माध्यम से पूरा देश राज्य के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं से परिचित होता है।

उन्होंने कहा कि मैसुरु दशहरा के उत्सव के लिए उच्चाधिकार प्राप्त पैनल की बैठक के समक्ष 2023 के उत्सव के दौरान एक एअर शो करने की लोगों की इच्छा को रखा गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 और 2019 में दशहरा उत्सव के दौरान मैसुरु के ‘टॉर्च लाइट परेड ग्राउंड’ में भारतीय वायुसेना द्वारा एक विशेष एयर शो का प्रदर्शन किया गया, जिसने हजारों पर्यटकों और कन्नड़ भाषी कर्नाटक के निवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘इसलिए, अनुरोध किया जाता है कि कृपया संबंधित व्यक्तियों को उसी तरह के 'एअर शो' की योजना बनाने का निर्देश दें जैसा कि पहले नादाहब्बा (राज्य उत्सव) दशहरा-2023 के दौरान किया गया था। आपका समय पर हस्तक्षेप दशहरा उत्सव में और अधिक रंग भर देगा।’’ कर्नाटक में दशहरा उत्सव 10 दिन तक चलता है।

No related posts found.