कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 222 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर सुबह से मतदान जारी रही है। 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता
मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता


बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। सुबह 1 बजे तक 37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 

राज्य में 2,600 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। नतीजे 15 मई को घोषित किये जायेंगे लेकिन राज्य के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जायेगा।

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।  224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। एक सीट पर वोटिंग बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार के निधन की वजह से स्थगित कर दिया गया है तो वहीं दूसरी सीट आर आर नगर पर फर्जी वोटर आईडी मिलने की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया। इन दोनों जगहों पर 28 मई को वोट डाले जाएंगे, जिनका परिणाम 31 मई को आएगा।  










संबंधित समाचार