Bollywood News: जुबैदा के सीक्‍वल में साथ नजर आएंगी कपूर बहनें

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और करीना कपूर जुबैदा के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं।

Updated : 29 February 2020, 11:57 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और करीना कपूर जुबैदा के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल इन इन फिल्मों में करना चाहती हैं काम, जानिए क्या है खास

वर्ष 2001 में प्रदर्शित श्‍याम बेनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म जुबैदा की स्‍क्र‍िप्‍ट खालिद मोहम्‍मद ने लिखी थी। इसमें करिश्‍मा कपूर, रेखा, मनोज वाजपेयी लीड रोल में थे। फिल्‍म में करिश्‍मा ने जुबैदा बेगम का रोल निभाया था। इस फिल्‍म के राइटर खालिद मोहम्‍मद फिल्‍म जुबैदा के सीक्‍वल की प्‍लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि करिश्मा और करीना फिल्‍म जुबैदा के सीक्‍वल, रुतबा में नजर आएंगी। खालिद ने जुबैदा के सीक्‍वल रुतबा का जिक्र किया है। उन्‍होंने बताया कि जुबैदा का सीक्‍वल अभी बनने की प्रक्रिया में है। इसके साथ वह एक उपन्‍यास 'इम्परफेक्‍ट प्रिंस' भी लिख रहे हैं जो कि जुबैदा के सीक्‍वल का इंट्रोडक्‍शन होगा।

यह भी पढ़ें: सेक्सी मूव्स से आम्रपाली दुबे ने लोगों को बनाया दिवाना, वायरल हो रहा ये बोल्ड वीडियो

खालिद ने कहा, “करीना और करिश्‍मा को रुतबा में देखना मेरी कल्‍पना होगी। इस कहानी के निर्देशन के लिए मैं एक ऐसा डायरेक्‍टर चाहूंगा जिससे मेरी भावनाएं मिलती जुलती हो। फिल्‍म जुबैदा के डायरेक्‍टर श्‍याम बेनेगल की तारीफ करते हुए खालिद ने कहा, “संस्‍कृति और परिवेश को समझने वाले कम ही लोग बचे हैं जो श्‍याम बेनेगल जैसे हों। उन्होंने कहा कि यदि करीना और करिश्‍मा इस फिल्‍म को करने के लिए मान गईं तो यह फिल्‍म जरूर चलेगी।” (वार्ता)

Published : 
  • 29 February 2020, 11:57 AM IST

Advertisement
Advertisement