Karhal: राज्य मंत्री का उपचुनाव पर बड़ा बयान, सपा पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

यूपी के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



करहल: अखिलेश यादव की विधानसभा करहल (Karhal) में राज्य मंत्री गिरीश यादव पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी  युवा मोर्चा (BJYM ) के सम्मेलन में प्रतिभाग किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के छह मोर्चे हैं उसमें एक युवा मोर्चा भी है। आगामी चुनाव की रणनीत पर भी विचार विमर्श करेंगे और उस विचार विमर्श के उपरांत हम लोग उस पर कार्रवाई करके उसको नीचे तक ले जाने का प्रयास करेंगे।

सपा पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने सपा पर हमला साधते हुए कहा कि इस बार करहल में भी कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सरकार गांव में गरीबों (Poors) के जीवन के बदलाव के लिए शहर में योजनाएं लाई है। जिससे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है और इसका लाभ मिल रहा है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ लोग जुड़ रहे हैं। गिरीश यादव ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि 2014 के बाद से यूपी में कितना परिवर्तन आया है।

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav Jeers at Centre: अखिलेश यादव ने झारखंड ट्रेन हादसे को लेकर सरकार पर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

उपचुनाव माने जा रहे है सेमीफाइनल

बता दें कि 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर सियासत गरमा गई है। सभी दलों (All Parties) के नेता उपचुनाव में जीतने के लिए दम-खम भर रहे है। इन उपचुनावों को विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

ऐसे में उपचुनाव की 10 सीटों पर कौन-सी पार्टी बाजी मारने में सफल होती है, यह देखना दिलचस्प रहेगा। खासतौर से समाजवादी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी मायने रखते है, जिन्होंने इन सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें | UP Bypoll: अखिलेश यादव बोले- PDA की बढ़ती ताकत से BJP घबराई हुई

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार