

सनी देओल के बेटे करण देओल अपने ही पिता के साथ फिल्म में नज़र आने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: करण देओल की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' में करण देओल अपने पिता सनी देओल के साथ काम करने वाले हैं। फिल्म में सनी और करण पहली बार स्क्रीन पर एक दूसरे के साथ दिखाई देंगे। लाहौर 1947' को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 'लाहौर 1947' फिल्म को 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी दमदार फिल्में बना चुके राजकुमार संतोषी के साथ बनाने जा रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि करण ने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था जो संतोषी और आमिर खान, दोनों को बहुत पसंद आया।
यह भी पढ़ें: Entertainment News: भारत आई प्रियंका चोपड़ा ,साथ मै बेटी मालती मैरी भी
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने इस बात का खुलासा किया है कि वो बाप-बेटे को पहली ही फिल्म में भिड़वाने जा रहे हैं।
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा कि- ‘मैं कॉन्फिडेंट हूं कि वो खरे उतरेंगे और हमारे समय के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक के सामने दमदार तरीके से डटे रहेंगे।’