कानपुर में खेल महोत्सव, जीत के पसीना बहा रही महिला खिलाड़ियां

डीएन संवाददाता

आईआईटी में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव में कई राज्यों और जिलों के कॉलेजों आयी छात्र-छात्रायें हिस्सा बन रहे हैं। खेल का जुनून लड़कियां में भी खूब देखने को मिल रहा है और वो जीत के खूब पसीना बहा रही हैं।

प्रेक्टिस करती लड़कियां
प्रेक्टिस करती लड़कियां


कानपुर: आईआईटी में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव में कई राज्यों और जिलों के कॉलेज के छात्र-छात्रायें हिस्सा ले रहे है। खेल का जुनून केवल लड़कों में ही नही बल्कि लड़कियां में भी देखने को मिल रहा है। लड़कियां जीत के लिये यहां खूब पसीना बहा रही हैं।

यह भी पढ़ें | IIT कानपुर ने 60 छात्रों को किया बर्खास्त

शनिवार को होने वाले बास्केटबॉल के क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर लखनऊ मॉडर्न प्रोफेशन कालेज की लड़कियों ने कड़ी धूप में प्रेक्टिस कर जमकर पसीना बहाया। बास्केटबॉल की सदस्य नूपुर ने बताया कि आईआईटी बीएचयू और कानपुर के बीच जो मैच में जीतेगा, उसके साथ हमारा क्वार्टर फाइनल मैच होगा। जिसे लेकर हम सभी प्रेक्टिस में जुटे हुए हैं। दिन भर में लगभग 5 घण्टे हम सभी प्रेक्टिस करते हैं और अच्छा से अच्छा करने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें | गरीब बच्चों का डॉक्टर बनने का सपना अब होगा पूरा, मेडिकल कॉलेज ने यूपी में बढाईं 275 सीट

वहीं लखनऊ मॉडर्न प्रोफेशन कालेज बास्केटबॉल टीम के कोच विष्णु ने बताया कि हमारी दो टीमें आयी है, एक बास्केटबाल की और दूसरी बेडमिंटन की। बास्केटबाल में बीएचयू और कानपुर आईआईटी के विनर के साथ आज शाम को बास्केटबॉल का मैच होगा। हमारी लड़कियां जमकर मेहनत कर रही हैं। पूरी उम्मीद है कि लड़कियों की इस कड़ी धूप में की जा रही मेहनत ज़रूर सफल होगी ।










संबंधित समाचार