Kanpur Encounter VIDEO: आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद चारों ओर गुस्सा, पूरा गांव छावनी में तब्दील, सर्च अभियान जोरों पर

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर की गयी तोबड़तोड़ फायरिंग में आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गये। देखिये घटनास्थल का वीडियो डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 July 2020, 9:40 AM IST
google-preferred

लखनऊ/कानपुर:  कानपुर स्थित चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बदमाशों की फायरिंग में 8 पुलिस कर्मियों के शहीद होने से पूरे पुलिस विभाग में भारी गुस्सा है। बदमाशों को पकड़ने के लिये पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस और एसटीएफ टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

पूरे क्षेत्र से इस घटना में भारी दहशत है। 8 पुलिस कर्मियों के शहीद होने और आधा दर्जन के घायल होने से पूरे पुलिस विभाग में भारी गुस्सा और गम है। बदमाशों को हर हाल में पकड़ने की कोशिश की जा रही है।   

बीती रात अपराधियों को पकड़ने गया पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिस कारण यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये। शहीदों में 1 सीओ, 2 एसओ और एक चौकी इंचार्ज समेत 8 सिपाही शहीद हो गये।

एसओ सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं। बदमाशों को दबोचने के लिए पड़ोसी जिले से आया भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

यह घटना कानपुर स्थित चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव की है। घटनास्थल पर यूपी एसटीएफ की टीम भी मौजूद। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर हुई है। 
 

Published :