कानपुर में नटखट कान्हा की अद्भुत झांकियों ने मोहा मन

जन्माष्टमी के मौके पर कानपुर शहर में नटखट कान्हा की अद्भुत सुंदर झांकियां सजाई गई। उन झांकियों को देखकर ऐसा लग रहा था कि साक्षात कान्हा उतर आये हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2017, 1:42 PM IST
google-preferred

कानपुर: जन्माष्टमी के मौके पर नन्हें-मुन्नों ने भगवान की अलग-अलग वेशभूषा में दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने मनमोहक तरीके से कृष्ण-राधा की लीला प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी के मौके पर दिखी कान्हा की अनोखी लीलाएं

इस मौके पर कानपुर शहर में नटखट कान्हां की अद्भुत सुंदर झांकियां सजाई गई। वहीं शहर के लालबंगला मार्केट में हर साल की तरह इस बार भी जनमाष्टमी का पर्व बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। 2 किलोमीटर में फैला यह लाल बंगला मार्केट जहां करीब 100 से ज्यादा कृष्ण जी, की झांकियां सजाई गई।

यह भी पढ़ें: जानिये क्यों मनाया जाता है जन्माष्टमी का पर्व

मार्केट में सजी कान्हा की झाकियों में श्री कृष्ण लीला के हर पात्र को दर्शाया गया। वहीं इन झाकियों में कंस वध का नाट्य रूपांतरण, तो कहीं कृष्ण और राधा का नृत्य, कहीं शिव तांडव नृत्य, काली मां का कालिका अवतार प्रस्तुत किया गया। पूरे मार्केट में कान्हा जी की अदभुत झांकियां को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो आप मथुरा वृन्दावन में हो।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर

 

30 फ़ीट उड़े वीर हनुमान

इस मौके पर लोग वीर हनुमान के एक अद्भुत अवतार का दृश्य देखकर रोमांचित हो उठे। जब सभी लोग ये सोच रहे थे कि आखिर लंका तक कैसे पहुंचा जाए, तब जामवंत जी ने एक दृश्य में वीर हनुमान को अपनी शक्ति की याद दिलायी। हनुमान को अपनी शक्ति की याद आते ही उन्होंने विराट स्वरूप को धारण किया और वीर बजरंगबली 30 फ़ीट ऊंचे हवा में उड़कर लंका के लिए रवाना हुए। बजरंगबली का ये हवा में उड़ने वाला अदभुत दृश्य देखकर लोग अपने आप को रोक न सके और ज़ोर-ज़ोर से जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे। ऐसा वीर हनुमान का अदभुत दृश्य देखने के लिए लालबंगला मार्केट में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी।

No related posts found.