कानपुर एनकाउंटर में बड़ा खुलासा: विकास दुबे की मुखबिरी में दरोगा, सिपाही और होमगार्ड से जुड़े तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के मोस्ट वांटेड बदमाश विकास दुबे द्वारा यूपी पुलिस के 8 जाबांजों को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस विभाग के कुछ लोगों के ही इस अपराधी से 'गठजोड़'सामने आता दिख रहा है। जानिये, इसे मामले से जुड़ा ताजा अपडेट..

सर्च अभियान में जुटी पुलिस
सर्च अभियान में जुटी पुलिस


कानपुर: चौबेपुर थानाक्षेत्र के विकरु गांव में यूपी के मोस्ट वांटेड बदमाश विकास दुबे द्वारा यूपी पुलिस के 8 जाबांजों को मौत के घाट उतारने के मामले में अपराधी के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जोरों पर हैं। इस बीच इस मामले में पुलिस की जांच एक अहम खुलासे की तरफ बढती हुई नजर आ रही है। इस जांच के मुताबिक मोस्ट वांटेड विकास दुबे की मुखबिरी के तार स्थानीय पुलिस के कुछ कर्मचारियों से जुड़ते जा रहे है। यह आशंका जतायी जा रही हैं कि इन पुलिस कर्मियों ने इस बदमाश को पहले ही पुलिस की दबिश देने की जानकारी दे दी थी।

कानपुर और बिकरू गांव में मौजूद डाइनामाइट न्यूज की टीम को मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल फोन की डिटेल खंगालने पर पुलिस को इन तथ्यों का पता चला है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की घटना से पहले कुछ स्थानीय पुलिस कर्मियों से बातचीत से हुई थी। इस मामले में एक स्थानीय दरोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड की भूमिका बेहद संदिग्ध बतायी जा रही है। पुलिस और एसटीएफ द्वारा इन तीनों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | कानपुर पुलिस हत्याकांड: 60 घंटे के बाद भी यूपी पुलिस के हाथ खाली, अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी पर हवा में तीर

योजनावद्ध तरीके से पुलिस टीम पर की गयी फायरिंग से इस बात के कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे कि पुलिस विभाग के अंदर ही कुख्यात अपराधी विकास दुबे का कोई अपना ‘खास आदमी’ मौजूद था, जिसने इस हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की दबिश दिये जाने की सूचना पहले ही दे दी थी। इस सूचना से उसने अपने बचाव और पुलिस से भिड़ने की योजना बनायी। साथ ही पुलिस का रास्ता रोकने का भी उपाय किया।

पुलिस विभाग के अंदर से ही यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को सूचना देने के मामले में यूपी एसटीएफ द्वारा एक संदिग्ध विनय तिवारी नामक एसओ से पूछताछ की जा रही है। विनय तिवारी चौबेपुर थाने से जुड़ा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | कानपुर LIVE: मोस्ट वांटेड विकास दूबे का किलेनुमा मकान पूरी तरह ध्वस्त, JCB मशीन से गाड़ियां भी कबाड़ में तब्दील

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी एसटीएफ द्वारा संदिग्ध विनय तिवारी से बीती रात को पूछताछ की गयी, जो अब भी जारी है। इसके अलावा एक सिपाही और होमगार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।
 










संबंधित समाचार