Crime in UP: कानपुर डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां-बाप की हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को एक दंपत्ति की हुयी संदिग्ध मौत के मामले की असलियत को उजागर करते हुए पुलिस ने बुधवार को बताया। डायनामाइट समाचार पर और पढ़ें

Updated : 6 July 2022, 1:24 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को एक दंपति की संदिग्ध मौत के मामले की हकीकत से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने बुधवार को कहा कि मृतक दंपति की गोद ली हुई बेटी ने संपत्ति के लालच में अपने माता-पिता की हत्या कर दी। बेटी ने ही मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की यह कहानी सुनकर हर कोई दंग रह गया।

कानपुर क्षेत्र के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। बेटी ने संपत्ति के लालच में अपराध किया था और वह अपने भाई को भी मारना चाहती थी, लेकिन अपने भाई को मारने में सफल नहीं हो सकी।

पुलिस का कहना है कि मां-बाप को मारने के लिए बेटी ने पूरे षडयंत्र में प्रेमी का भी सहारा लिया था और उसकी मदद से ही इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। (बातचीत) 

Published : 
  • 6 July 2022, 1:24 PM IST

Related News

No related posts found.