Crime in UP: यूपी में ठेकेदार को जिंदा जलाकर मार डाला, दो गिरफ्तार, पढ़िये पूरी क्राइम स्टोरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चकेरी इलाके में एक ठेकेदार को कथित रूप से जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 July 2022, 11:21 AM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चकेरी इलाके में  एक ठेकेदार को कथित रूप से जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार ने यहां बताया कि चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला इलाके का निवासी ठेकेदार राजेंद्र पाल अपने बकाया 18 लाख रुपए मांगने के लिए बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव के घर गया था।

पाल के बेटे अरविंद का आरोप है कि शैलेंद्र और उसके अकाउंटेंट राघवेंद्र तिवारी ने अपने घर के बरामदे में उसके पिता को आग के हवाले कर दिया। लगभग 80% जली हालत में उसे मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।

कुमार ने बताया कि बिल्डर शैलेंद्र और उसके अकाउंटेंट राघवेंद्र तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस से मामले की गहराई से जांच करने को कहा गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाले।

इस बीच, मृतक ठेकेदार के बेटे अरविंद ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि उसके पिता ने बिल्डर से अपना धन वापस लेने के लिए अनेक अधिकारियों से बहुत मिन्नतें की लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। (भाषा)

Published : 
  • 21 July 2022, 11:21 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement