कन्नौज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए मांगी मन्नत हुई पूरी तो नेताओं ने किया ये नेक काम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का जब ऐलान हुआ तो उनकी जीत के लिए सपा के कई नेताओं ने कामना की थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का जब ऐलान हुआ तो उनकी जीत के लिए सपा के कई नेताओं ने कामना की थी। इसके लिये पूजा पाठ और हवन किया गया। बड़ी संख्या में ब्राह्मणों ने शतचंडी महायज्ञ करके अखिलेश यादव को जिताने के लिए पूजा अर्चना और कामना की थी।
सपा प्रमुख की जीत के साथ ही पार्टी के नेताओं की यह कामना पूरी हो गई है। जिसके बाद सपा नेता जय तिवारी उर्फ बऊअन तिवारी समेत बड़ी संख्या में नेताओं विशाल भंडारे के आयोजन का किया।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज बस हादसे के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार, लगाया आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी क्रम में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि एवं बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में अपने संकल्प को पूरा करने के लिए कन्नौज के मकरंद नगर स्थित निजी पेट्रोल पंप पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी में सपा की तिरंगा यात्रा की शुरुआत आज, अखिलेश यादव कन्नौज से करेंगे शुभारंभ
भंडारे की सूचना पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद को चखा। इसके साथ ही लोगों ने इस कार्यक्रम को सराहा भी हैं।