कन्नौज: करंट की चपेट में आए मासूम के लिए फरिष्ता बने सिपाही, दी नई जिंदगी

डीएन ब्यूरो

यूपी के कन्नौज में बुधवार को सिपाहियों ने बच्चे को नया जीवन दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मासूम के लिए फरिष्ता बने सिपाही
मासूम के लिए फरिष्ता बने सिपाही


कन्नौज: जनपद में दो सिपाही ने इंसानियत की मिसाल पेश कर एक मासूम की जान बचाई। गुरसहायगंज कोतवाली परिसर के बिजली पोल में एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया और वह बिजली के खंबे से चिपक गया। सिपाही की नजर पड़ते ही उन्होंने बच्चे को करंट से छुड़ाया। सिपाही जख्मी बच्चे को आनन- फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गुरसहायगंज कोतवाली परिसर के पास का है। 

बच्चे की मदद करते पुलिसकर्मी

जानकारी के अनुसार कई बार बिजली के पोल पर करंट की  शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने ठीक नहीं किया। जिससे बच्चा करंट की चपेट में आ गया। 

सिपाही गजेंद्र और अनिल ने मानवता की नयी मिसाल पेश कर 8 वर्षीय कमलेश की जान बची। सभी लोग पुलिस महकमे की प्रशंसा कर रहे हैं।










संबंधित समाचार