कन्नौज: दिल्ली आ रही डबल डेकर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी, भारी चीख पुकार, जानिये पूरा अपडेट

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे ड्राइवर की लापरवाही के कारण दर्जनों लोग जिंदगी-मौत से लड़ने को मजबूर हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 11:36 AM IST
google-preferred

कन्नौद: जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरने के बाद हाहकार मच गया। बताया जा रहा है ड्राइवर को नींद आने के कारण हुए हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का उपचार जारी है।

यह हादसा रविवार तड़के 4 बजे छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाने के 159 किलोमीटर माइल्स पर हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली आ रही यह बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। हादसों घायल 30 लोगों को सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा उपचार के लिए भेजा गया। 

घटना स्थल पर एएसपी सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है। 

हादसा होने के बाद मौके पर पहुंची कई एंबुलेंस के सहारे पुलिस वा यूपीडा की टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां उन लोगों का उपचार जारी है।

Published : 
  • 23 June 2024, 11:36 AM IST