कन्नौज: अस्पताल में महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने लगाये लापरवाही के आरोप, प्रशासन ने सील कर दिया अस्पताल

डीएन संवाददाता

यूपी के कन्नौज में इलाज के अभाव में महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं परिजनों ने अस्पताल संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अस्पताल को सील करते अधिकारी
अस्पताल को सील करते अधिकारी


कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन गांव निवासी शिव कुमारी (47) पत्नी जयपाल सिंह भदौरिया का सौरिख में जेसी अस्पताल में 16 जून को पथरी का ऑपरेशन कराया था। और लगातार हालात बिगड़ने पर 25 जून को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालत गंभीर होने पर 13 जुलाई को छुट्टी कर दी गई थी और परिजन घर ले गए थे हालात बिगड़ने पर शनिवार को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद ना होने से इलाज ना मिलने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पति ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल संचालक विपिन कुमार व अल्ट्रासाउंड संचालक शैलेंद्र कुमार समेत अन्य कर्मचारियों पर हत्या में शामिल होने के आरोप लगाया है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कस्बा में स्थित जेसी हॉस्पिटल में महिला की मौत के उपरांत ग्रामीणों द्वारा किए गए हंगामा को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश से छिबरामऊ एसडीएम उमाकांत तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र नाग एवं मलेरिया इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया। 

इस दौरान ग्रामीणों ने 1 वर्ष के अंतराल में अस्पताल में लगभग आधा दर्जन मौत होने का दावा किया है। एसडीएम ने बताया की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार