कन्नौज: गरीबों के आशियाने पर चला बुलडोजर, SDM की तानाशाही कैमरे में कैद, लोगों में भारी आक्रोश

डीएन ब्यूरो

यूपी के कन्नौज में प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों के मकान उजाड़ने के आरोप हैं। इस दौरान एसडीएम का मनमाना व्यवहार भी सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गरीबों के आशियाने पर चलवा दिया बुलडोजर
गरीबों के आशियाने पर चलवा दिया बुलडोजर


कन्नौज: जनपद के तिर्वा तहसील के ठठिया कस्बे के जैनपुर मार्ग पर प्रशासन ने कथित अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब लोगों के तीन मकानों को गिरवा दिया। वहीं लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने यह कार्यवाही बिना किसी नोटिस के की है। लोगों में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ भारी आक्रोश है। मकान उजाड़े जाने के बाद लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोगों की कहना है कि राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण के बाद पट्टे की जमीन की पैमाइश कर 1 सप्ताह पहले ही ठठिया कस्बे के जैनपुर मार्ग पर इन लोगों को कब्जा दिया था। अब तहसील प्रशासन ने नाले के ऊपर अवैध निर्माण बताकर यहां बने तीन मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है। 

एक पत्रकार ने जब गीरीबों के आरोपों पर सवाल पूछा तो एसडीएम अशोक कुमार ने पत्रकार के कैमरे पर हाथ मार दिया। हालांकि उनकी तानाशाही भी कैमरे में कैद हो गई। 

वहीं पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन उनके साथ तानाशाही कर रहा है। पहले उनको कब्जे दिए गए थे लेकिन अब बिना किसी सुनवाई के उनके घर उजाड़ दिए गए।










संबंधित समाचार