Mumbai: कांडला जा रहा स्पाइसजेट का विमान मुंबई हवाईअड्डे लौटा

मुंबई से कांडला जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान तकनीकी समस्या की सतर्कता (प्रेशराइजेशन अलर्ट) के कारण शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 11:36 AM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई से कांडला जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान  तकनीकी समस्या की सतर्कता (प्रेशराइजेशन अलर्ट) के कारण शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित उतर गया है तथा न तो यात्रियों और न ही चालक दल के सदस्यों ने किसी तरह की असुविधा की सूचना दी है।

हालांकि, एयरलाइन ने क्यू400 विमान में सवार लोगों की संख्या साझा नहीं की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एयरलाइन ने बयान में कहा कि 18 फरवरी को स्पाइसजेट क्यू400 विमान को एयरलाइन की उड़ान एसजी-2903 (मुंबई-कांडला) संचालित करने के लिए निर्धारित किया गया था।

बयान में कहा गया है, “विमान के उड़ान भरने के बाद तकनीकी समस्या की सतर्कता की सूचना मिली। विमान के चालक दल के प्रमुख ने मुंबई लौटने का फैसला किया।”