Double Murder in UP: कलयुगी मां ने की दो मासूम बेटियों की हत्या, खुद का गला भी रेता

डीएन संवाददाता

यूपी के अमरोहा जिले में एक कलयुगी मां ने जो कुछ किया, उसे सुनकर हर किसी का दहल गया। मां ने अपनी ही दो बेटियों की हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्या की जांच में जुटी पुलिस
हत्या की जांच में जुटी पुलिस


अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने ममता का गला घोंट कर अपनी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। फिर अपनी खुद की गर्दन भी रेत ली। लहूलुहान हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द में पति से विवाद के बाद महिला ने अपनी दो बेटियों का गला घोट कर हत्या कर दिया और फिर अपनी गर्दन भी रेत ली।

महिला को लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर उसकी बड़ी बहन ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Crime in Chandauli: चंदौली में किशोर के साथ दबंगों ने ये क्या कर डाला? पुलिस सवालों में

घटना से क्षेत्र में दहशत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बहादुरपुर खुर्द निवासी कौपिन की शादी लगभग दस साल पहले मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के धौड़ गांव निवासी सोनिया से हुई थी। सोनिया की बड़ी बहन सोनम की शादी कौपिन के बड़े भाई से हुई है। 

पुलिस के मुताबिक कौपीन गुरुग्राम में नौकरी करता है। शनिवार को वह घर आया था और सोमवार सुबह चला गया। उसके जाने के कुछ घंटों के बाद सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दिया और बाद में चाकू से अपनी गर्दन रेत ली।

पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या और आत्महत्या की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला, जानिये पूरी घटना

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 










संबंधित समाचार