बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कल्कि 2898 एडी का शानदारी सफर जारी, जानिये अब तक कितनी कमाई की

फिल्म कल्कि ने अब तक 529.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस संबंध में ज्याद जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 9:28 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी का शानदार सफर जारी है। इस फिल्म का सबसे बुरा असर किल पर पड़ा। यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी है। वहीं मुंजा सिनेमाघरों अब भी प्रदर्शित हो रही है। जानते हैं कि मंगलवार को कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन व दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में दुलकर सलमान, विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा भी विशेष रूप से नजर आये हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।

पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 414.85 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे सप्ताह के बाद फिल्म की रफ्तार सुस्त हो गई। सोमवार को फिल्म ने 10 करोड़ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 13 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये हो गयी है। 

Published :