

आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद कैलाश गहलोत की बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के बाद दिल्ली (New Delhi) के पूर्व परिवाहन मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) की बीजेपी (BJP) में शामिल (Join) होने की सुगबुगाहट राजनीति के गलियारों में शुरु हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने मंत्री पद के साथ ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कैलाश गहलोत दोपहर में बीजेपी में शामिल होंगे।
अरविंद केजरीवाल के थे करीबी
जानकारी के अनुसार कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के पुराने नेताओं में से हैं। कैलाश गहलोत साल 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे और तब से ही वह अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी नेताओं, दिल्ली सरकार के ताकतवर मंत्रियों में शामिल रहे हैं।
कैलाश गहलोत ने परिवहन के साथ ही वित्त जैसा अहम विभाग भी संभाला है। मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत ने ही 2023-24 के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश किया था।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की रेस में थे
दिल्ली के सीएम पद से केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कैलाश का नाम नए मुख्यमंत्री के लिए रेस में शामिल था। हालांकि, वह इस रेस में आतिशी से पीछे रह गए और अब उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री पद के आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि ईमानदार पार्टी देखकर मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन अब यह पार्टी ईमानदार नहीं रही। मेरे पास आम आदमी पार्टी को छोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। उन्होंने साल 2015 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और उसी साल साउथ वेस्ट दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/