Justice Harish Tandon: जस्टिस हरीश टंडन बने उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज हरीश टंडन उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कलकत्ता हाईकोर्ट के जज हरीश टंडन उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक महत्वपूर्ण न्यायिक नियुक्ति के तहत उन्हें ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जस्टिस टंडन के पास न्यायिक क्षेत्र में व्यापक अनुभव है और उन्हें विधिक ज्ञान के लिए जाना जाता है। कलकत्ता हाईकोर्ट में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने सिविल, संवैधानिक और वाणिज्यिक मामलों में कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं।

न्यायमूर्ति हरीश टंडन को 13 अप्रैल 2010 को कलकत्ता उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और तब से वे वहीं कार्यरत हैं। वे अपने पैतृक उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अवर न्यायाधीश हैं।

'उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले न्यायमूर्ति टंडन ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में सिविल मामलों में वकालत की और न्याय प्रदान करने में व्यापक अनुभव प्राप्त किया।

Published : 
  • 21 March 2025, 1:41 PM IST