मोदी 3.0 में जेपी नड्डा को बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में बनाए गए सदन के नेता

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मोदी 3.0 में उन्हें राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2024, 4:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में, नड्डा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का पदभार संभाला था। उन्हें रसायन और उर्वरक मंत्रालय भी सौंपा गया था। सदन के नेता के रूप में नड्डा पीयूष गोयल की जगह लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता रहे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद से ही ऐसी अटकलें थीं कि जेपी नड्डा बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे, जब उन्होंने 2020 में मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जगह ली थी।

Published :