एम्स ऋषिकेश के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ऋषिकेश के 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन भव्यता के साथ हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 8:25 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश के 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन भव्यता के साथ हुआ, जिसमें माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा जी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, समारोह में संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर जे.पी. नड्डा ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को देश की स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है और एम्स ऋषिकेश इसका सशक्त उदाहरण है।" उन्होंने दीक्षांत समारोह में शामिल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनका समर्पण और परिश्रम देश को स्वस्थ और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएगा।

इस समारोह ने न केवल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्पद क्षण प्रस्तुत किया, बल्कि भारत के चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों को भी रेखांकित किया।

 

Published : 
  • 15 April 2025, 8:25 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.